Main Slideन्यूज़ निबंध

उत्तराखंड में सीबीआई ने घूसखोर रेलवे अधिकारी को पकड़ा

देवभूमि उत्तराखंड में CBI की एंटी करप्शन टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि लालकुआं रेलवे स्टेशन से एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है। टीम ने रेलवे के वाणिज्य अधीक्षक को 7000 रुपये की रिश्वत लेते हुए आन द स्पॉट रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस कारनामे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

मीडिया ख़बरों के अनुसार बरेली के रहने वाले व्यापारी ने 7 दिसंबर को सीबीआई की एंटी करप्शन टीम में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी कि उनको ट्रेन में माल बुकिंग के लिए वाणिज्य अधीक्षक द्वारा अक्सर रिश्वत की मांग की गयी है उनसे हावड़ा ट्रेन में माल बुकिंग की एवज में वाणिज्य अधीक्षक द्वारा 7000 की रिश्वत की मांग की थी। इसी आधार पर सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने छापेमारी की और घूसखोर अधिकारी को दबोचा गया…

Related Articles

Back to top button