Main Slideन्यूज़ निबंध

बेड़ू फल के जिक्र से उत्तराखंड में खुशी:PM मन की बात

बेड़ू पाको बारहमासा गाने का जिक्र आज हर उत्तराखंडी की जुबान पर फिर से आ गया और वो सभी इस गाने को अपने मन में इसलिए गुनगुनाने लगे क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में उत्तराखंड के इस फल का जिक्र करते हुए उत्तराखंड के संसाधनों और वहां की प्रगति की बात जनता के सामने रखी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को उत्तराखंड में उत्साह के साथ सुना गया। बागेश्वर जिले में लोगों ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना और उसमें बेडू का जिक्र किए जाने पर खुशी जताई। दरअसल, बेडू उत्तराखंड के लोकजीवन से जुड़ा महत्वपूर्ण फल है, जो अनेक औषधीय गुणों से भरपूर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री मन की बात में अक्सर उत्तराखंड और यहां धरातल पर काम कर रहे लोगों का उल्लेख करते हैं। इससे यहां की चीजों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है, वहीं अन्य लोगों को भी प्रोत्साहन मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button