उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में बीजेपी की बंपर जीत के साथ ऐतिहासिक दूसरी बार वापसी पर भारतीय जनता पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने पार्टी बनाकर एक दूसरों को जीत की बधाई दी है , महिला कार्यकर्ताओं ने भगवानदास कॉलोनी और साकेत कॉलोनी में कार्यक्रम आयोजित करके उत्तराखंड समेत चारों राज्यों में बीजेपी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार को महिलाओं के लिए बनाई जाने वाली तमाम योजनाओं और सशक्तिकरण के प्रयास पर केंद्र के उठाए गए कदमों पर बीजेपी नेतृत्व की जमकर तारीफ की इस कार्यक्रम में निशा पुरी ,किरण पुरी गीता नैयर सुषमा दुसेजा रेनू भसीन, चंदर डोरा, विभा कुमार, नीलिमा अरोड़ा, रेनू सेतिया, कानन खजूरिया,गीता, देउपा शिखा भारद्वाज और गीता नैयर मौजूद रही।