मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने सरकारी आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में स्वनिधि परिवार के लाभार्थियों के साथ संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वनिधि के लाभार्थियों और इस क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले बैंकर्स व अन्य लोगों को सम्मानित भी किया। केंद्र व राज्य सरनकार स्वनिधि के लाभार्थियों को कुल 09 प्रतिशत ब्याज पर अनुदान दे रही है। इसमें केन्द्र सरकार 7 प्रतिशत और राज्य सरकार 02 प्रतिशत का ब्याज पर अनुदान देती है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा की कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत लाभार्थियों को 09 प्रतिशत अनुदान मिलने के बाद जो 3 से 4 प्रतिशत ब्याज देना पड़ता है, आने वाले समय में यह भी राज्य सरकार वहन करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों में 01 जुलाई, 2020 से प्रारम्भ पीएम स्वनिधि योजना के तहत 31 हजार से अधिक फेरी व्यवसायियों ने ऑनलाईन पोर्टल में ऋण के लिए आवेदन किया। अभी तक इस योजना के तीनों चरणों में 22 हजार से अधिक फेरी व्यवसायियों को 31 करोड़ रूपये का ऋण वितरित हो चुका है।