19 March 2008 को भारतीय फिल्म अभिनेता रघुवरन की मृत्यु हुयी थी, दक्षिण भारतीय फिल्मों के एक मशहूर और सबसे सफलतम कलाकार रघुवरन को अगर साउथ फिल्मों का अमिताभ बच्चन कहा जाए तो इसमें कोई ग़लत नहीं है। रघुवरन वेलयुथम नायर को उनके निकट और स्क्रीन नाम रघुवरन के नाम से जाना गया है ,वह एक मशहूर भारतीय Film Actor हैं जिनका जन्म 10 दिसंबर 1958 को हुआ था। उन्होंने मुख्य रूप से दक्षिण भारतीय फिल्मों में एक्टिंग की। रघुवरन ने 200 से अधिक मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में काम किया है। रघुवरन ने 1996 में शादी की उनकी पत्नी का नाम रोहिणी है और बेटे का नाम ऋषिवरन है।
वह तमिल फिल्मों में खलनायक और चरित्र अभिनेता के रूप में मशहूर हुए। रघुवरन ने 150 से ज्यादा तमिल, तेलुगु, कन्नड़,मलयालम, और हिंदी फिल्मों में अभिनय किया । रघुवरन ने अपने विशेष अंदाज के डायलॉग डिलीवरी और आवाज़ के बलबूते पर दक्षिण भारतीय फिल्मों में खलनायक के रूप में जो जगह बनाई थी और उनके जैसा दमदार खलनायकी का अभिनय दूसरे किसी किदार में नहीं मिलता है।
रघुवरन ने एक तमिल सोप ओपेरा, “ओरु मनिधानिन कढ़ाई” (वन मैन्स स्टोरी) के नायक के रूप में उनकी शानदार भूमिका के लिए आज भी जाना जाता है जिसमें उनकी शराबी की भूमिका को लोग आज तक नहीं भूल पाए हैं ।
रघुवरन का जन्म केरल के पलक्कड़ जिले के कोल्लेंगोड में हुआ था।
उनका विवाह मलयालम अभिनेत्री रोहिणी से हुआ था और बाद में इनका तलाक हो गया था।
रघुवरन को शराब और ड्रग्स की लत लग गयी थी। जिसकी वजह से उनको लीवर की गंभीर बीमारी हो गई थी।
रघुवरन ने एक मंच अभिनेता के तमिल, मलयालम और तेलुगु फिल्मों में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें कई राज्य और फिल्मफेयर पुरस्कार मिले। मणिरत्नम की अंजलि में एक ऑटिस्टिक बच्चे के पिता के रूप में उनकी भूमिका ने उन्हें खास पहचान दिलाई इसके अलावा उनकी सबसे प्रशंसित भूमिकाओं में से एक फिल्म बाशा जिसमें उन्होंने एक डॉन, मार्क एंटनी की भूमिका निभाई जिसको आज भी रजनीकांत के अपोजिट भूमिका में याद किया जाता है।
रघुवरन का 19 मार्च, 2008 को चेन्नई में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। यह भी कहा जाता है कि लंबे समय तक शराब पीने के कारण उन्हें लीवर की बीमारी थी रघुवरन नींद में ही चल बसे, अपनी मृत्यु से कुछ दिन पहले, उन्होंने नयनतारा फिल्म में एक ऐसा ही दृश्य किया, जिसमें उन्हें नींद में मरते हुए दिखाया गया है।