नई दिल्ली, उत्तराखंड की प्रगति के लिए दिसंबर में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी जान से जुटे हुए हैं । मुख्यमंत्री धामी यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमीरात से 15 हजार 475 करोड़ रुपए के MOU साइन करके आज नई दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं जहां पर उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए दिसंबर में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के बारे में बताया।
मुख्यमंत्री धामी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस समिट के लिए वह सबसे पहले लंदन बर्मिंघम दिल्ली और दुबई व अबू धाबी में विभिन्न उद्यमियों निवेशक समूह के साथ बैठक करके उत्तराखंड में निवेश के बारे में अपनी तैयारी कर रहे हैं उन्होंने कहा कि इन बैठकों में स्वास्थ्य शिक्षा कृषि फार्मा एग्रो पर्यटन जैसे क्षेत्र के लिए उन्हें काफी निवेशकों से काफी आकर्षक प्रस्ताव मिले हैं और इन निवेशकों ने उत्तराखंड में अपने निवेश का पूरी तरह से मन बनाया है धामी ने कहा कि वह देश के अन्य शहरों में भी निवेशकों के साथ बातचीत और रोड शो भी करेंगे
ग्लोबल समिट से उत्तराखंड में बढ़ेंगे रोजगार
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने निवेश के लिए जो भी पारदर्शी नीतियां बनाई है उससे निवेशकों खासतौर से उद्यमी और उत्तराखंड के लोगों को रोजगार की दिशा में काफी फायदा मिलने वाला है उन्होंने कहा कि इन तमाम बैठकों से जो भी सुझाव उन्हें प्राप्त हुए हैं उन प्रस्तावों पर अमल किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।
उत्तराखंड में निवेश के लिए 54550 करोड़ के एम ओ यू साइन
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उनके प्रयासों और इन यात्राओं से उत्तराखंड की प्रगति के लिए अभी तक 54550 करोड रुपए के इन्वेस्टमेंट एम ओ यू साइन हो चुके हैं और उनकी दुबई यात्रा में सबसे पहले दिन दुबई में 11925 करोड़ दूसरे दिन अबू धाबी में 3550 करोड़ रुपए के M O U शामिल है। धामी ने बताया कि अभी तक संयुक्त अरब अमीरात ब्रिटेन और दिल्ली में कुल मिलाकर 54550 करोड रुपए के MOU हस्ताक्षरित हैं जिसमें कि ब्रिटेन में 12500 करोड़ और दिल्ली में भी 12500 करोड़ और दिल्ली के एक अलग कार्यक्रम में 26575 करोड रुपए के साथ ही 7600 करोड़ और दिल्ली रोड शो में 18975 करोड रुपए के प्रस्ताव शामिल हो चुके हैं।