गोरखपुर गोरक्षा पीठ मंदिर परिसर में तैनात पीएसी जवानों पर हमले के आरोपी अब्बास मुर्तुजा को कल एटीएस की टीम पूछताछ के लिए लखनऊ लेकर पहुंची थी , ए डी जी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि इस मामले पूरी गंभीरता के साथ जांच की जा रही है , उन्होंने कहा कि इस मामले में साजिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है, जो भी लोग इस मामले में लिप्त हैं उनकी गिरफ्तारी की जा रही है इसके साथ ही उन्होंने जोड़ते हुए कहा कि जांच एजेंसी टीम सभी तकनीकी पहलुओं परिस्थिति जन्य ने सबूतों का परीक्षण कर रही है ।
प्रशांत कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह भी बताया कि उसकी लैपटॉप मोबाइल समेत जो भी जानकारियां जुटाई गई हैं उन सब की बहुत ही बारीकी से जांच की जा रही है साथ ही उसके संबंध में जो भी लोग हैं उनके बारे में भी पड़ताल की जा रही है।