Main Slideन्यूज़ निबंध

अल्मोड़ा-अजय टम्टा ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद अजय टम्टा ने कहा है कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज, महिला चिकित्सालय और बेस चिकित्सालय में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता पखवाड़े के तहत लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करना सुनिश्चित किया जाएगा। आज अल्मोड़ा में विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद टम्टा ने चिकित्सा, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा, जल जीवन मिशन, आपदा, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, उद्यान, कृषि, उद्योग और वन विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि मनरेगा और जल जीवन मिशन का लाभ आम जनता को मिले। उन्होंने कहा कि इस बैठक में खासतौर पर स्वास्थ्य, ऐजूशन सेक्टर, मनरेगा से लोगों को रोज़गार जैसे विषयों पर चर्चा की गई।

Related Articles

Back to top button