बागेश्वर, पशुपालकों को उनके गोवंश और जानवरों की जान माल से हानि ना हो इसको देखते हुए पशुपालन विभाग की टीम मुस्तैद हो गई है अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर में लंपी वायरस के कारण जानवरों की मौत की समस्या देखने को मिल रही है।
बागेश्वर जिले में गौ वंश में लंपी वायरस फैल रहा है। इसकी रोकथाम के लिए पशु पालन विभाग की टीम विभिन्न गांवों में कैंप कर रही है। लंपी वायरस से बागेश्वर जिले में अभी तक तीन मवेशियों की मौत हो चुकी है। वही अब तक विभाग की टीम ने 176 गांवों में जाकर बीमार पशुओं की जांच और उपचार किया है। अभी तक के उपचार के बाद करीब 300 से अधिक मवेशी ठीक भी हुए है। प्रभारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ कमल पंत ने बताया कि यह एक वायरस से फैलने वाली बीमारी है। जिसमें पशुओं के शरीर में दाने उभरने के साथ ही हल्के से तेज बुखार और कभी-कभी आंख, नाक और मुंह से लार गिर सकती है।