•शहर भर के समाजसेवियों ने भाग लिया
लखनऊ, इंदिरानगर आवासीय महासमिति द्वारा लगातार शहीदों,महापुरुषों व विद्वानों को याद किए जाने के क्रम में डॉक्टर हैनीमेन चौराहा गोमती नगर पर स्थापित प्रतिमा जो कि धूल, मिट्टी से गंदी और उपेक्षित थी उसकी धुलाई सफाई व माल्यार्पण कर पुष्प चढ़ाए गए, महासंघ के महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि होम्योपैथिक के जनक डॉ हैनिमैन के जयंती पर उन्हें याद किया गया और गोमती नगर चौराहे पर स्थित उनकी प्रतिमा पर जाकर धुलाई , सफाई तथा माल्यार्पण कर पुष्प चढ़ाए गए | इस अवसर पर शहर भर के जागरूक समाजसेवियों ने भाग लिया | महासमिति ने सरकार से मांग की है कि डॉ हैनिमैन की प्रतिमा जिस चबूतरे पर बनी है उसकी पेंटिंग खराब हो चुकी है उसे पेंटिंग कराया जाए|
इस पुण्य कार्य में जोन -4 सेनेटरी अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह व सफाई कर्मियों ने प्रतिमा के चारों ओर चूने का छिड़काव कराया तथा चौराहे पर झाड़ू लगवाई जिस का आभार प्रकट किया गया | इस अवसर पर महासमिति के अध्यक्ष देवी शरण त्रिपाठी समाजसेवी एडवोकेट ज्ञानेंद्र कुमार , के.जी.वर्मा , पी.के. जैन ,सुभाष शर्मा, शालिनी श्रीवास्तव, मयंक रंजन, अशोक वर्मा ,नितिन सिंह पटेल, प्रदीप शर्मा ,सुशील पांडे ,मनोज पांडे, दिलीप श्रीवास्तव, विनोद चौधरी सहित दर्जनों लोग शामिल हुए