Main Slideन्यूज़ निबंध

उत्तराखंड में आयुर्वेद पंचकर्मा को बढ़ावा दिया जाए-मुख्य सचिव

देहरादून,मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में आयुष विभाग के अन्तर्गत प्रदेश में पंचकर्मा केन्द्रों को बढ़ावा दिए जाने के सम्बन्ध में बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आयुर्वेद को मजबूती दिए जाने की आवश्यकता है, इसके लिए आयुर्वेद में पंचकर्मा को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। मुख्य सचिव ने कहा कि आयुर्वेदिक पद्धति उच्चस्तरीय होने के बावजूद प्रमाणों की कमी के कारण ज्यादा प्रयोग में नहीं ली जाती। उन्होंने कहा कि इसके लिए अनुसंधान और प्रलेखन की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है व रिसर्च को बढ़ावा दिए जाने के लिए प्रोत्साहन दिया जाए। मुख्य सचिव ने आयुष विभाग को अपनी वेबसाईट भी अपग्रेड करने के निर्देश देते हुए कहा कि वेबसाईट में बीमारी और उनके उपचार के साथ ही प्रदेश में उनसे सम्बन्धित सुविधाएं कहां-कहां उपलब्ध हैं, सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करायी जाए। इस अवसर पर सचिव आयुष डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button