निर्णायक दौर में आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव

Peeyoosh Mayank
आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के रण में तीनों राजनीतिक पार्टियों ने पूरा जोर लगा दिया है !जिसमें भारतीय जनता पार्टी से दिनेश लाल यादव निरहुआ समाजवादी पार्टी से धर्मेंद्र यादव और बसपा के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ताल ठोकते नजर आ रहे हैं। सपा के मुस्लिम चेहरे मोहम्मद आजम खान मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के पक्ष में चुनावी सभा करते हुए दिखाई दिए हैं !भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ के पक्ष में पूरा मंत्रिमंडल प्रचार करता हुआ दिखा है! ताजा घटनाक्रम के अनुसार उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कमलेश पासवान को भाजपा में शामिल करा कर समाजवादी पार्टी को झटका देने का प्रयास किया है ! मुंबई से समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने दिनेश लाल यादव निरहुआ के ऊपर नाचने वाला कह कर अभद्र टिप्पणी की थी !जिसका जवाब भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ ने जोरदार ढंग से दिया था !उन्होंने कहा था कि आजमी की बहू आयशा टाकिया भी नाचने गाने वाली ही हैं तो अबू आजमी ने उसे क्यों स्वीकार किया है?

दिनेश लाल यादव निरहुआ के पक्ष में भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे ने भी मोर्चा संभाल लिया है! उसके साथ ही मनोज तिवारी ,गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने भी निरहुआ के पक्ष में चुनाव प्रचार किया है! कुल मिलाकर विपक्ष की ओर से मोहम्मद आजम खान जयंत चौधरी ओमप्रकाश राजभर जैसे नेताओं ने आजमगढ़ में डेरा डालकर भारतीय जनता पार्टी के चुनावी रथ को रोकने की पूरी कोशिश शुरू कर दी है लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के बाद आजमगढ़ की फिजा में परिवर्तन होने की उम्मीद जाग उठी है !देखना दिलचस्प हो गया है कि मतदाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान को किस तरह से 23 तारीख को होने वाले उपचुनाव में अपना मत देकर भारतीय जनता पार्टी को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं गौरतलब है कि अखिलेश यादव के विधायक चुने जाने के बाद खाली हुई सीट से क्या बसपा प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव या फिर भारतीय जनता पार्टी के दिनेश लाल यादव निरहुआ तीनों में से कड़े संघर्ष के बाद जनता किसे पसंद करती है! यह 23 तारीख के मतदान के बाद पता चल जाएगा, वैसे भी यह चुनाव नेताओं के राजनीतिक बयानबाजी के अलावा व्यक्तिगत टिप्पणी के लिए भी जाना जाएगा !क्या विधानसभा चुनाव की तरह ही गैर ओबीसी मतदाता भारतीय जनता पार्टी को वोट देंगे अगर ऐसा हुआ तो भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ आजमगढ़ के इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी का खाता खोल सकते हैं लेकिन आजमगढ़ उपचुनाव की लड़ाई अब दिलचस्प दौर में पहुंच चुकी है