Main Slideन्यूज़ निबंध

बड़ा मंगल हनुमान और लखनऊ

संजोग वाल्टर

बड़ा मंगल क्यों मनाया जाता है और लखनऊ से जुड़ा किस्सा क्या है ये हर कोई जानना चाहता है कि बड़ा मंगल हनुमान और लखनऊ का आपस में क्या है कनेक्शन..

लखनऊ में जेठ महीने में पड़ने वाले सभी मंगल ‘बडा़ मंगल’ के रूप में मनाए जाते हैं । ‘बडा़ मंगल को दर्शन के लिए लखनऊ में बड़े छोटे सभी हनुमान मंदिरों के कपाट रात में 12 बजे खुल चुके हैं। चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच लखनऊ लाल लंगोटे वाले की जय के उद्घोष से गूंज उठा है।

प्रसाद बाॅटते हुए भक्त

क्यों मनाया जाता है बड़ा मंगल और लखनऊ की क्या है कहानी

बात है 1797 इस्वी के आसपास की अवध में रानी छत्रकुंवर (मलका ऐ ज़मानी) बहू बेगम ने मन्नत मांगी थी की उनके बेटे सआदत अली खान अवध के नवाब बने तो वो हज़रत अली (अ.स.) के नाम पर बस्ती बनवाएगी और उसमें हनुमान जी का मंदिर भी बनेगा, जब सआदत अली खान अवध के नवाब बने ,तो मन्नत के मुताबिक हज़रत अली (अ.स.) के नाम पर बस्ती कायम हुई उसे अलीगंज के नाम से जाना जाता है और अलीगंज से कुछ दूरी पर मेहदी टोला में हनुमान जी का मंदिर बना जिसे हनुमान जी के पुराने मंदिर के नाम से जाना जाता है ।
यहाँ मंदिर के अलावा गुरुद्वारा भी तामीर हुआ और मस्जिद भी कायम हुई। सआदत अली खान की पैदाइश मंगल के दिन हुई इसलिए उनकी माँ उन्हें मंगलू कहती थी ।

प्रसिद्ध हनुमान सेतु मंदिर लखनऊ


पुराने हनुमान जी के मंदिर पर”चाँद तारा” आज भी कायम है, जो उस बीते हुए दौर की याद दिलाता है। उसी दौरान जेठ महीने के पहले मंगल को यहाँ मेले का आयोजन हुआ और कर्बला वालों की याद में सरकार मुबारक की तरफ से लखनऊ में जगह -2 सबील (प्याऊ) लगवाई गयी और तबर्रुक (गुड़-धनिया, भूने हुए गेहूं में गुड़ मिलाकर ) (प्रसाद) बाटा गया, सरकार मुबारक ने जेठ महीने के पहले मंगल को बड़ा मंगल घोषित किया और लखनऊ में सरकारी छुट्टी का एलान कर दिया तब से लेकर आज तक इस आदेश का पालन होता है और जेठ माह में पड़ने वाले सभी मंगलवार को पुराने हनुमानजी के मंदिर के साथ नए हनुमान मंदिर अलीगंज ) (जिसकी तामीर राजा जाट मल ने करवाई थी ) लखनऊ शहर के सभी हनुमान जी के मंदिरों के साथ जगह जगह सबील (प्याऊ) लगते हैं और प्रसाद बंटता है।

बजरंगबली के आगे नतमस्तक

बडा मंगल मनाने के पीछे एक और कहानी है। नवाब सुजा-उद-दौला की पत्नी जनाब-ए-आलिया को ख्वाब में दिखाई दिया की उन्हें हनुमान मंदिर का निर्माण कराना है। सपने में मिले आदेश को पूरा करने के लिए जनाब-ए-आलिया आलिया ने हनुमानजी की मूर्ति मंगवाई। हनुमानजी की मूर्ति हाथी पर लाई जा रही थी। मूर्ति को लेकर आता हुआ हाथी मेहदी टोला के एक स्थान पर बैठ गया और फिर उस स्थान से नहीं उठा। जनाब-ए-आलिया ने उसी स्थान पर मंदिर बनवाना शुरू कर दिया जो जिसे पुराना हनुमान मंदिर कहा जाता है।

पुराना हनुमान मंदिर

चूंकि मंदिर की तामीर जेठ महीने में पूरी हुई । मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई और भंडारा हुआ। तब से जेठ के महीने का हर मंगलवार बडा़ मंगल के रूप में मनाने की रवायत चल पडी़।

क्या अमीर क्या गरीब- लाइन लगाकर लोग लेते हैं प्रसाद

400 सौ साल पुरानी इस परंपरा ने इतना बृहद रूप ले लिया है कि अब पूरे लखनऊ के हर चौराहे, हर गली और हर नुक्कड पर भंडारा चलता है। पूरे दिन शहर बजरंगबली की आराधना से गूंजता रहता है लोग भंडारा में हिस्सा लेने और हनुमानजी का प्रसाद ग्रहण करने की होड़ में लग जाते हैं ।

बजरंगबली के दर्शन करने उमड़े लोग

परिक्रमा पुराने हनुमान मंदिर की मान्यता है कि बडे़ मंगल के दिन अपने निवास स्थान से लेटकर जमीन नापते हुए मंदिर तक जाने से मन्नत पूरी होती है। इसलिए बडे़ मंगल के दिन सैकड़ों लोग सड़क पर लेट-लेट कर मंदिर तक जाते हुए दिखाई पड़ते हैं और हर बार लेटते हुए.. लाल लंगोटे वाले की जय. बोलते हैं।

Related Articles

Back to top button