Main Slideन्यूज़ निबंध

मुख्यमंत्री धामी:गैरसैंण के सारकोट गांव में शहीद के घर पहुँचे

मुख्यमंत्री धामी: गाँव के बरसाती पानी से भरे खेतों , कच्चे रास्तों और पगडंडियों से गुजर कर जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गैरसैंण के सारकोट में लेह-लद्दाख में ड्यूटी के दौरान शहीद हवलदार बसुदेव सिंह के पैतृक घर की सीढ़ियां चढ़कर गमगीन परिजनों के सामने आये तो लोगों को सहसा यकीन नहीं हुआ की उनके सामने सरकार खड़ी है।मुख्यमंत्री धामी गैरसैंण के सारकोट गांव में शहीद के घर पहुँचे… हाँथ जोड़े विनम्रता से सीएम धामी ने परिवार के लोगों से शोक संवेदना प्रकट और शहीद परिवार को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।

लेह-लद्दाख में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए हवलदार बसुदेव सिंह

also read

जीना पड़ता है खुद के लिए

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है

मुख्यमंत्री ने कहा कि हवलदार बसुदेव सिंह ने देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है, जिसके लिये पूरा देश उनका ऋणी रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है। उन्होंने शहीद हवलदार के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

Related Articles

Back to top button