Main Slideन्यूज़ निबंध

मुख्य सचिव ने हेमकुंड और बद्रीनाथ व्यवस्था का जायजा लिया

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधू ने आज हेमकुंड साहिब और बद्रीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही मास्टर प्लान के तहत संचालित पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया। हेमकुंड साहिब में इमरजेंसी रेस्क्यू कार्यों के लिए नव निर्मित हैलीपेड, ट्रैक रेलिंग और अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा पहुंच कर गुरु दरबार में मत्था भी टेका। इसके बाद मुख्य सचिव हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ पहुंचे और यहां पर मास्टर प्लान के अन्तर्गत संचालित पहले चरण के पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मुख्य सचिव को बद्रीनाथ में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने भगवान बद्रीनाथ के दर्शन भी किए। साथ ही उन्होंने मूसा पानी क्षेत्र का भी निरीक्षण किया।

Related Articles

Back to top button