बच्चों ने है ठाना कोविड को है भगाना

डॉक्टर ने दिए बीमारी से लड़ने के महत्वपूर्ण टिप्स

कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के 450 बच्चों ने कोरोना से बचाव शीर्षक पर चित्रकला प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया “जिसमें क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ सुनीता सिंह के कुशल निर्देशन में प्रतियोगिता संपन्न हुई इसका मूल उद्देश्य बच्चों में कोविड-19 को लेकर जागरूकता का प्रचार प्रसार करना था इस कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बबीता केन जो राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं आयुष हेल्थ एंड योग वैलनेस सेंटर चंद्रावल लखनऊ की प्रभारी भी उपस्थित थी इसके अतिरिक्त चिकित्सा अधिकारी डॉ दीप्ति अग्रवाल सरोजनी नगर ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया ,

इस कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय पिपरसंड और राष्ट्रीय किशोर मंच द्वारा इस स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें कोविड-19 से बचने के उपायों पर आयुर्वेद डॉक्टरों ने विस्तार से प्रकाश डाला इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया और अपने चित्रकारी कौशल से सबका मन मोह लिया बच्चों की ऊर्जा और उत्साह को देखते हुए बच्चों को पुरस्कृत किया गया , इन बच्चों को प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय और चतुर्थ स्थान पाने वाले बच्चों को चित्रकला में पुरस्कृत किया गया।