मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि स्वच्छता दूत ही स्वच्छता अभियान की धुरी हैं। भारतीय संस्कृति और दर्शन में स्वच्छता हमेशा से सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। ये हमारे मूल्यों और संस्कारों का अभिन्न अंग है। देहरादून में आज सेवा पखवाड़ा 2022 के तहत स्वच्छता गौरव सम्मान कार्यक्रम में स्वच्छता दूतों को सम्मानित करते हुए मुख्यमंत्री ने स्वच्छता दूतों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनकी संकल्पशक्ति और प्रयासों ने राज्य में स्वच्छता का एक नया अध्याय लिखा है। उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक उत्तराखंडवासी के लिए गर्व का विषय है कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में हमारे शहरी क्षेत्र के चार निकायों को राष्ट्रपति द्वारा 1 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पी.एम. स्वनिधि के लाभार्थियों और स्वच्छता पर आयोजित निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। सभी ग्राम प्रधानों ने भी अपने क्षेत्र में स्वच्छता से संबंधित उत्कृष्ट कार्य किए हैं।