मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हल्द्वानी पहुँचकर सियाचिन में शहीद लांसनायक चन्द्रशेखर हरबोला जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शहीद चन्द्रशेखर जी के बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चन्द्रशेखर जी की स्मृतियों को सैन्यधाम में स्थापित किया जाएगा। सैनिक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी एवं महिला सशक्तीकरण मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।