Main Slideन्यूज़ निबंध

CM धामी ने जरुरतमंद बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन

देहरादून, बहुत कम मौके मिलते हैं जब व्यक्ति सही समय पर वह कम करें जिससे सामाजिक मूल्यों को परिभाषित किया जा सके,और ऊपर वाला इंसान को उस समय विशेष में सार्थक प्रेरणा प्रदान करे।जन्मदिन सबका आता है और चला जाता है लेकिन व्यक्ति विशेष के जन्मदिन पर दूसरों के चेहरों पर मुस्कुराहट लाकर वो नजीर बन जाए ऐसा ही काम उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्मदिन पर किया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बनियावाला, देहरादून स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास में बेसहारा और निर्धन बच्चों के साथ केक काटा और उन्हें उपहार देकर उनके साथ कुछ समय बिताया। उन्होंने बच्चों के साथ बैठ कर भोजन भी किया तथा अपने हाथों से बच्चों को भोजन भी कराया। इस अवसर पर बच्चों की ओर से रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी गई।

जब एक बिटिया ने सीएम धामी को अपने हाथों से बनाया हुआ दिया उपहार

मुख्यमंत्री धामी ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जीवन में जो भी कार्य करें, पूर्ण मनोयोग के साथ करें। जब हम किसी लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करते हैं, तो उसमें सफलता जरूर मिलती है। उन्होंने कहा कि जीवन में जिस भी क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं, लीडर की भूमिका में कार्य करें। इस अवसर पर शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी एवं शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सीएम धामी ने अपने जन्मदिन पर बच्चों को दिए उपहार

Related Articles

Back to top button