Main Slideन्यूज़ निबंध

सीएम धामी ने जोशीमठ के लिए राहत सामग्री का फ्लैग ऑफ किया

देहरादून,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से HDFC Bank के CSR कार्यक्रम के अंतर्गत जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्रों के लिए प्रदान की गई राहत सामग्री के वाहनों का फ्लैग ऑफ किया। मानव सेवा समाज संस्था द्वारा यह राहत सामग्री प्रभावितों को उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री धामी ने इस सहयोग के लिए एचडीएफसी बैंक एवं मानव सेवा समाज संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा की जोशीमठ के प्रभावितों के पुनर्वास एवं सारी व्यवस्थाएं व्यवस्थित तरीके से हो, इसके लिए सरकार कार्य कर रही है। सरकार के सहयोग के लिए संस्थाएं भी आगे आ रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जोशीमठ प्रभावित क्षेत्र के लिए समीक्षाएं की हैं और केंद्र सरकार की ओर से राज्य को हर संभव सहयोग का आश्वासन मिला है। इस बार के बजट में जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्र के लिए एक हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक के सर्कल हेड बकुल सिक्का, गौरव जैन, विवेक ग्रोवर, मानव सेवा समाज संस्था से आशीष गिरी, जितेंद्र मुदलियार, श्याम सुंदर एवं सुश्री उमा मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button