Main Slideन्यूज़ निबंध

CM धामी ने कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था की समीक्षा की और जिलाधिकारियों को घटनाओं को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था से संबन्धित घटना चाहे राजस्व क्षेत्र की हो या पुलिस क्षेत्र की, जिसे भी कोई सूचना प्राप्त होती है, वह गम्भीरता से लें और तत्काल कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में वन क्षेत्र या अन्य क्षेत्रों में होटल, रिसॉर्ट या धार्मिक कार्यों के लिये हो रहे अतिक्रमण का चिन्हीकरण कर उस पर सख्ती के साथ त्वरित एक्शन लेने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मदरसों के सत्यापन के साथ ही डेमोग्राफिक चेंज के प्रकरणों में भी सख्ती से कार्रवाई करें।

समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त और सभी जिलों के जिलाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे। मुख्यमंत्री ने जनपदवार जिलाधिकारियों से उनके स्तर पर की जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि देवभूमि हमारा प्रदेश है। यहां अमन, चैन और शांति हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अपराधी कोई भी हो उसे बख्शा न जाए। बाहरी प्रदेशों से आने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए। साथ ही यह भी कहा कि भविष्य में प्रदेश की जन संख्या घनत्व के कारण किसी परेशानी का सामना न करना पड़े, यह भी सुनिश्चित किया जाए।

Related Articles

Back to top button