Main Slideन्यूज़ निबंध

CM धामी ने दिल्ली में उत्तराखंड भवन का निरीक्षण किया

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में निर्माणाधीन भवन ‘उत्तराखण्ड निवास’ का निरीक्षण किया एवं भवन के सभी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता बनाए रखते हुए निर्धारित समय सीमा में पूरा करना सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री धामी ने कार्यदाई संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन “उत्तराखण्ड निवास” में कार्य की सुगमता के दृष्टिकोण से उत्तराखण्ड स्थानिक आयुक्त कार्यालय व उत्तराखण्ड राज्य सूचना केंद्र को उक्त भवन में स्थापित किए जाने के संबंध में विचार किया जाए।
इस अवसर पर सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, निदेशक सतर्कता अमित सिन्हा, अपर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा व उत्तराखण्ड पेयजल निगम के सहायक अभियन्ता अरविन्द सैनी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button