Main Slideन्यूज़ निबंध

Haryana:CM मनोहर लाल ने सर्दी के चलते ट्यूबवेलों की बिजली सप्लाई में किया समय परिवर्तन

चंडीगढ़, मौसम का पारा जैसे-जैसे चल रहा है वैसे-वैसे खेतों में काम करने वाले किसानों को सर्दी की बेरहम मार झेलनी पड़ रही है , ठंड की वजह से किसानों को खेतों में काम करने में परेशानियां हो रही है और इसी खातिर इस समस्या को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों के हित में अपना यह एक नया फैसला किया है इस फैसले के अंतर्गत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में बढ़ती ठंड के कारण किसानों द्वारा अपने खेतों में पानी देने में आ रही परेशानी को दूर करते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री ने ट्यूबवेलों पर दी जाने वाली बिजली सप्लाई के समय में परिवर्तन किया है।

हरियाणा किसानों को दो शिफ्ट में मिलेगी अब बिजली

अब किसानों को दिन के समय में 2 शिफ्टों में बिजली मिलेगी, जिससे किसान रात के बजाय अब दिन के समय में अपने खेतों में पानी दे सकेंगे। मनोहर लाल ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति दी जाए।

दरअसल पिछले कुछ दिनों से प्रदेशभर से किसानों द्वारा सरकार को इस परेशानी से अवगत कराया जा रहा था, जिसके बाद आज मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया है। सरकार के इस निर्णय से किसानों को बहुत बड़ा लाभ होगा।

Related Articles

Back to top button