सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मई दिवस के अवसर पर प्रदेश के श्रमिकों और कामगार बंधुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में मई दिवस के अवसर पर श्रमेव जयते का उद्घोष करते हुए कहा है कि विकास की प्रक्रिया में श्रम के महत्व को यह दिवस रेखांकित करता है उन्होंने कहा कि मई दिवस हमारे कामगारों एवं श्रमिक वर्ग की कड़ी मेहनत और उपलब्धियों के सम्मान का आयोजन है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार श्रमिक हितों के लिए समर्पित भाव से कार्य करते हुए उनके श्रम को सम्मान देने के लिए कृत संकल्पित है ,इस अवसर पर हम सभी को प्रदेश को प्रगति की नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने का संकल्प लेना चाहिए मुख्यमंत्री ने लोगों से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी सावधानियां बरतें हुए मई दिवस के कार्यक्रम संपन्न करने की अपील भी की है। File Photo