Main Slideन्यूज़ निबंध
मंडलायुक्त दीपक रावत ने हल्द्वानी में की जनसुनवाई

हल्द्वानी,कुमाऊं मण्डलायुक्त दीपक रावत ने आज हल्द्वानी में जनता दरबार लगाकर जन समस्याएं सुनीं। इस मौके पर उन्होंने कई शिकायतों का तुरंत निपटारा किया जबकि अन्य शिकायतों के निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी किये। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि गौलापार मुख्य सिंचाई नहर जो विगत वर्ष आपदा में क्षतिग्रस्त हो गई थी, नहर की मरम्मत हेतु लगभग 5 करोड़ का स्टीमेट शासन को भेज दिया है। आयुक्त ने बताया कि जल्द ही शासन स्तर से स्टीमेट स्वीकृत करा दिया जायेगा। इसके अलावा रकसिया नाले को भी हल्द्वानी के ड्रेनेज प्लान में शामिल करने के निर्देश दिये हैं।