मनीष चंद्रा
इग्नू रीजनल सेंटर और प्रगति परिवार ट्रस्ट द्वारा पर्यावरण संरक्षण विषय पर एक लखनऊ में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस संगोष्ठी में विषय विशेषज्ञों द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर सुझाव और चिंता व्यक्त की गई सेमिनार में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों ने दिए गए सुझावों पर अमल करते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति शपथ लेकर सभी को जागरूक करने की बात कही ,
प्रगति परिवार ट्रस्ट और इग्नू आरसी लखनऊ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन का हिस्सा बनने पर प्रतिभागियों ने गर्व की अनुभूति की । कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्म श्री विद्या विंदु सिंह ने की.. इसके साथ ही कार्यक्रम मे़ एसके डोरा, सीजीएम नाबार्ड, डॉ प्रदीप श्रीवास्तव कार्यकारी निदेशक टीआईएफएसी भारत सरकार, डॉ अनूप सिंह प्रिंसिपल, सुश्री रीना सिंह, उपाध्यक्ष बीएसएसआईटीएम समूह, सुश्री बिंदु ने अपने विचारों से सभी को अवगत कराया ,इस मौके पर डॉ मनोरमा सिंह, सीनियर आरडी इग्नू के साथ डाॅ कीर्ति विक्रम ने भी अपने विचार व्यक्त किए
, इस अवसर पर आयोजक संस्था ने सहयोग के लिए विनोद सिंह और एन बी सिंह को विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाली प्रतिष्ठित हस्तियों को सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों को इग्नू द्वारा पर्यावरण पर प्रस्तुत कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी गई।