आओ चाय पर चले की शूटिंग जल्द ही लखनऊ में शुरू होने वाली है
शोहदों और मस्तीखोरों को लड़कियों से शराफत से अब पेश आना होगा यही मकसद है मनीष मेस्ट्रों का , लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र मनीष सोशल प्लेटफॉर्म पर अपनी आने वाली शार्ट फिल्म से सोशल मेसेज वाली फिल्मों के निर्माण में उतर रहे हैं, मनीष की ईव टीजिंग पर आधारित फिल्म आओ चाय पर चले की शूटिंग जल्द ही लखनऊ में शुरू होने वाली है ,
ईव टीजिंग के विरोध में बनने जा रही इस फिल्म में लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कुछ बेहतरीन कलाकार दिखाई देंगे जिनमे से महुआ चटर्जी, कैफ़ यमन, आकाश चौधरी, जैन, तन्या सिंह, रुचि सिंह राठौर, संजना मिश्रा, विजय कुमार आज़ाद और मनीष मेस्ट्रो हैं. इसका डायरेक्शन भी मनीष मेस्ट्रो कर रहे हैं जिसमें कास्टिंग चिया अग्रवाल कर रही हैं.
फिल्म में ड्रेस डिजाईन मनीष अग्रवाल , छायाकंन ऋशभ श्रीवास्तव और डी ओ पी अभिषेक मौर्या कर रहे हैं. इसमें म्यूजिक Swettrex और Traexon दे रहे हैं. मेकअप आर्टिस्ट आरती सिंह और रितिका सिंह रहेंगी. फिल्म की स्क्रिप्टिंग ज़रीन अंसारी और मनीष मेस्ट्रो कर रहे हैं. फिल्म की अधिकांश शूटिंग चाय वाला डॉट काॅम और रागा रिजोर्ट लखनऊ में किया जाना फिलहाल तय किया गया है ,फिल्म के बारे में बात करने के लिए पूरी फिल्म टीम लखनऊ के गोमतीनगर में चाय वाला डॉट कॉम रेस्टोरेंट में मीडिया से मुखातिब हुई।