Main Slideन्यूज़ निबंध

जी-20 मुख्य विज्ञान सलाहकार गोलमेज सम्मेलन की पहली बैठक

नैनीताल,नैनीताल जिले के रामनगर में आयोजित जी-20 समिट में भाग ले रहे सदस्य देशों के चीफ साइंस एडवाइजर की आज गोलमेज बैठक हुई। इस बैठक में मुख्य मुद्दा पर्यावरण और वन्य जीव संरक्षण पर चिंतन दिखा। जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला स्थित रिजॉर्ट में सुबह आरंभ हुई इस बैठक में स्वास्थ्य, पर्यावरण, पशुपालन और वन्य जीव से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। इसमें 18 देशों के 54 विज्ञान सलाहकारों एवं अन्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिनमें भारत के साथ ही अमेरिका, अर्जेटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया, मेक्सिको, रूस, यूएई, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की और ब्रिटेन के प्रतिनिधि शामिल हैं। बैठक में हुई चर्चा की मीडिया को भी जानकारी दी गई।

Related Articles

Back to top button