नैनीताल, नैनीताल के युवा बच्चे और बुजुर्ग अब न सिर्फ गोल्फ खेल का आनंद ले सकेंगे बल्कि इस खेल की बारीकियां भी सीख सकेंगे क्योंकि अब उन्हें गोल्फ खेल के बारे में जिले में होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेने का मौका मिलने वाला है।नैनीताल राजभवन में गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा
नैनीताल के राजभवन स्थित गोल्फ कोर्स में 21 से 23 मई तक 18वें गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 125 गोल्फर हिस्सा ले रहे हैं। कोविड काल में ये प्रतियोगिता आयोजित नहीं हो सकी। अब यह दोबारा शुरू की जा रही है। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बताया कि नैनीताल राजभवन का गोल्फ कोर्स अब आम लोगों के खेलने के लिए भी खोल दिया गया है। इसमें 6 साल की उम्र के बच्चों से लेकर 103 वर्ष के बुजुर्ग तक हिस्सा ले रहे हैं।