Main Slideन्यूज़ निबंध
जनता के सुझाव पर सरकार कार्य कर रही है- सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सामुदायिक केंद्र शिव मंदिर बारीघाट, देहरादून में संकल्प दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है। देश में नई कार्य संस्कृति आयी है। प्रदेश सरकार आमजन के सुझाव पर कार्य कर विकास को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी सहित अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे।