सीमांत जनपद चमोली मे आज़ादी के अमृत महोत्स्व और अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन नागरिक दिवस के अवसर पर बुजर्गाे व दिव्यांगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपकरण वितरीत किये गये। इस अवसर पर उनके स्वास्थ्य की जांच भी की गई। जिला चिकित्सालय गोपेश्वर मे आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने लोंगो से बुजर्गों व दिव्यांगो की उचित देखभाल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अपने घरों में सभी लोग अगर बुजर्गाे और दिव्यांगों की सेवा करते है तो उन्हें बाहर से मदद लेने की जरुरत ही नही पड़ेगी। वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी वी. डी. सिंह ने बताया कि आज जिला चिकित्सालय सहित जिले के सभी अस्पतालों मे अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर दिव्यांगो और बुजर्गों का स्वास्थय परीक्षण कर उन्हे निशुल्क व्हीलचेयर, वॉकर, स्टिक आदि उपकरण वितरित किये गये है। उन्होंने कहा कि यह पखवाड़ा 15 अक्टूबर तक मनाया जायेगा।