समाज कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंदनराम दास ने कहा कि उत्तराखंड में वक्फ की जमीनों पर अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। विधान सभा स्थित कार्यालय में आयोजित अधिकारियों की बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि वक्फ की भूमि पर हो रहे कब्जों का निरीक्षण कर उनकी पैमाईश कराई जाए। उन्होंने बलपूर्वक अवैध कब्जे हटाने को भी कहा। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश में शिक्षा विभाग की मान्यता के बगैर चल रहे मदरसों के संचालकों को एक माह के भीतर विभागीय मान्यता लेने का अल्टीमेटम दिया गया है। एक माह बाद गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को बंद करा दिया जाएगा। इसके लिए बाकायदा कमेटी बना दी गई है।
