Main Slideन्यूज़ निबंध

जूली मटुकनाथ को छोड़कर वेस्टइंडीज चली गई,बीवी बच्चों ने मारपीट कर निकाला घर से

लव गुरु मटुकनाथ और जूली की प्रेम कहानी को सभी ने टीवी और मीडिया की सुर्खियों में परवान चढ़ते देखा था, जूली और मटुकनाथ दोनों कहते थे प्यार उम्र की सीमा नहीं देखता है लेकिन अब वही जूली लव गुरु को छोड़कर चली गई है।

NIkhil Singh

Matuknath Julie love Story :सन 2004 की बिहार की सबसे चर्चित स्टोरी प्रोफेसर मटुकनाथ और उनकी छात्रा जूली के प्रेम संबंधों को लेकर सबके सामने आई थी, जूली ने मटुकनाथ से मोहब्बत की खातिर क्या-क्या नहीं सहा न सिर्फ जमाने के ताने सहे बल्कि मटुकनाथ के बीवी बच्चों से मीडिया के सामने मार भी खाई थी,काफी दिनों तक इस बवाल का सीन टीवी पर तैरता रहा था और अब वही जूली लव गुरु मटुकनाथ को छोड़कर वेस्टइंडीज चली गई है।

Photo-Social Media

कैसे शुरू हुई जूली और मटुकनाथ की मोहब्बत
दरअसल 2006 में पटना बीएन कॉलेज के प्रोफेसर मटुकनाथ और उनकी शोधार्थी जूली जो कि मटुकनाथ से उम्र में 30 साल छोटी थी तब उन दोनों को आपस में प्यार हो गया और दोनों लिविंग रिलेशनशिप में रहने लग गए जब बात मीडिया तक पहुंची तब दोनों ने अपनी इस प्रेम कहानी को अमर प्रेम बताया था मटुकनाथ के परिवार ने जब इस पर ऐतराज किया तब न सिर्फ उनकी पहली पत्नी से उनका तलाक हुआ बल्कि यूनिवर्सिटी से उनकी नौकरी भी चली गई।

जूली चली गई सात समंदर पार मटुकनाथ रह गए अकेले

जब सभी को जूली और मटुकनाथ के प्यार के बारे में पता चला तब जगह-जगह पर विरोध और प्रदर्शन सामने आने लगे इसके बावजूद भी दोनों ने न सिर्फ एक दूसरे को स्वीकार किया बल्कि जमाने के विरोध को दरकिनार करते हुए एक साथ रहने भी लग गए थे लेकिन अब मटुकनाथ ने बताया है कि जूली ने उन्हें अगस्त 2014 में ही छोड़ दिया और वह वेस्टइंडीज चली गई है।

जूली का मटुकनाथ को है इंतजार

मटुकनाथ ने कहा है कि उन्हें जूली की याद बहुत आती है और उन्हें अभी भी जूली से न सिर्फ प्यार है बल्कि उनको जूली के आने का इंतजार है मटुकनाथ ने बताया कि वह अपनी मर्जी से वेस्टइंडीज चली गई है लेकिन जब उसकी तबीयत खराब होने का फोन खुद जूली ने किया तो उनसे रहना आ गया और तब उन्होंने वहां पर उसके साथ साढ़े चार महीने बिता कर उसकी देखरेख की और उसके बाद वह वापस बिहार लौट आए।

जूली की जुदाई में 7 सालों से तनहा हैं मटुकनाथ

मटुकनाथ ने बताया कि उनको जूली से अब तक प्यार है और उनके बीवी बच्चों ने उनसे मारपीट करते हुए उनको घर से बाहर निकाल दिया है और अब वह जूली की जुदाई में 7 सालों से तन्हा रह रहे हैं फिलहाल वह भागलपुर में बच्चों का एक स्कूल चला रहे हैं। लव गुरु ने कहा कि उनकी पत्नी ने उनको उनकी मोहब्बत के कारण जेल तक भिजवा दिया था लेकिन अब उन्होंने ओशो का ध्यान कर लिया है और उन्हें जूली की यादें आनंदित करती हैं

Related Articles

Back to top button