Main Slideन्यूज़ निबंध

लेदर कारोबारियों को चर्म निर्यात परिषद ने किया सम्मानित

Manish Chandra

उन्नाव,उन्नाव कानपुर के लेदर एक्सपोर्टरों को भारत की आर्थिक तरक्की में विशेष भूमिका निभाने और उत्तर प्रदेश की इकोनॉमी में बढ़ोतरी करने के लिए काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट के बैनर तले, आज उन्नाव में कैबिनेट मिनिस्टर, एमएसएमई, खादी राकेश सचान ने सम्मानित करते हुए कहा कि यहां के औद्योगिक मित्रों की बदौलत ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत के विकास के सपने के साथ ही माननीय मुख्यमंत्री योगी के 1 ट्रिलियन इकोनामी को हासिल करने का लक्ष्य जल्द ही प्राप्त हो जाने की उम्मीद है, सचान ने इस सम्मान समारोह में आए हुए उद्योग पतियों को संबोधित करते हुए कहा कि एम एस एम ई में आज उत्तर प्रदेश पूरे देश में सबसे आगे चल रहा है हम इज ऑफ डूइंग बिजनेस में देश में दूसरे नंबर पर हैं , सचान ने कहा कि इस तरह के अवार्ड हमारे निर्यातकों को प्रोत्साहित करके देश की आर्थिक तरक्की को आगे ले जाते हैं , मंत्री सचान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट योजना भारत में अगर कहीं सबसे आगे है तो वह उत्तर प्रदेश में है क्योंकि यहां के उद्यमियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार 24 घंटे उनकी सेवा के लिए तैयार रहती है जिससे यहां सफल बिजनेस का माहौल पैदा हुआ है।

इस मौके पर एमएसएमई के डायरेक्टर सर्वेश शुक्ला ने कहां की आज उत्तर प्रदेश में उद्योग लगाना पहले से कहीं ज्यादा आसान हुआ है आज हम उद्योग के प्रस्ताव मिलने के 72 घंटों के अंदर ही इंडस्ट्री से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी करके आवेदक को सभी प्रकार की सुविधाएं ना सिर्फ मुहैया कराते हैं बल्कि उसकी फैक्ट्री तक 3 सालों के लिए किसी भी प्रकार का कोई अधिकारी या कर्मचारी उसको परेशान करने नहीं आ सकता है क्योंकि आज इंस्पेक्टर राज खत्म हुआ है एमएसएमई ने उद्योगपतियों की सहूलियतों का बहुत बारीकी से ख्याल रखा है। सीएल के वाइस चेयरमैन राजेंद्र कुमार जालान कर्नाटक से आए हुए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आर सेल्वम आई ए एस अधिकारी सहित कई जानी-मानी उद्योग जगत की हस्तियां भी शामिल हुयीं जिनमें प्रेरणा वर्मा
लेदर एक्सपोर्टर ,सदस्य सी एल ई ने करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से उद्योगपतियों और एक्सपोर्ट रोका मनोबल बढ़ता है और वह पहले से भी कई गुना गति से तेज काम करते हुए देश के विकास में अपने अग्रणी भूमिका निभाते हैं .. इस सम्मान समारोह में 100 से ज्यादा पुरस्कार बांटकर काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट ने अपना तीसरा सालाना जलसा मनाया है।

Related Articles

Back to top button