Main Slideन्यूज़ निबंध

डॉक्टर के बक्से में मिला नर कंकाल पहुंची पुलिस

होश उड़ गए मजदूरों के

आगरा, उत्तर प्रदेश की ताज नगरी आगरा में उसे वक्त मजदूरों के होश उड़ गए जब वह एक मकान की मरम्मत कर रहे थे हुआ यह की जिस मकान की मरम्मत मजदूर कर रहे थे उसे घर के एक बक्से को खोलकर देखना पर उसमें एक नर कंकाल दिखा नर कंकाल को देखते ही मजदूर बेहद डर गए और इलाके में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने नर कंकाल को अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है।

बक्सा खोलते ही मजदूरों के उड़ गए होश

पुलिस के अनुसार यह मकान एक डॉक्टर का था जिसे बेच दिया गया था और नया मलिक इस घर की मरम्मत कर रहा था तभी मजदूरों ने यहां पर इस बक्से को खोला जिसमें यह नर कंकाल मिला।

मकान मालिक की सूचना पर अछनेरा थाने के प्रभारी रोहित आर्य ने बताया कि पहली नजर में यह कंकाल नकली दिख रहा है फिर भी उन्होंने इसकी जांच के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है और तफतीस जारी है । बाकौल पुलिस के यह पूरा मामला क्या है जांच के नतीजे सामने आने पर ही पता चलेगा।

पुलिस ने यह भी बताया कि यह मकान एक डॉक्टर का था और वह इसे बेचकर मथुरा चला गया था जिस बक्से में नर कंकाल मिला है उसके पास ही एक रिसर्च की डायरी मिली है जिसे देखकर यह लगता है कि यह नकली कंकाल रिसर्च के लिए ही डॉक्टर ने अपने पास रखा होगा लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस तमाम एंग्लो पर सोच कर मामले पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।

Related Articles

Back to top button