डीजी मिशन योजना के तहत आज लखनऊ के अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में 552 छात्राओं को मोबाइल व टेबलेट उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय द्वारा वितरित किया गया इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योगी सरकार द्वारा यह कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि अगले 100 दिनों में हमारा लक्ष्य है कि 900000 छात्राओं को प्रदेश में आधुनिक उपकरण दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसका मकसद समाज में अंतिम छोर तक शिक्षा के आधुनिकरण को प्रत्येक छात्र तक पहुंचाना है, उन्होंने यह भी बताया की आधुनिक उपकरण के माध्यम से हमारा यह प्रयास है छात्र छात्राओं को रोजगार परक शिक्षा प्राप्त हो सके योगी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा मकसद शिक्षा के साथ-साथ संस्कार की शिक्षा भी देना है, इस मौके पर तमाम शिक्षाविदों के साथ लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रोफेसर निशि पांडे भी मौजूद रहीं।