मथुरा, वृंदावन बांके बिहारी के मंदिर में जिलाधिकारी नवनीत चहल एसएसपी के साथ मंदिर का जायजा लेने पहुंचे थे लेकिन तभी मथुरा के जिलाधिकारी नवनीत चहल का चश्मा एक बंदर को आ गया पसंद । बन्दर उनका चश्मा लेकर भाग गया था बन्दर से चश्मा वापस लेने में पुलिस कर्मियों और अफसरों के छूटे पसीने । पुलिस फोर्स भी चश्मा पाने के लिए परेशान दिखा ।
बड़ी मेहनत के बाद आखिरकार पुलिस कर्मियों को बंदर को फ्रूटी की घूस देने के बाद हासिल हो सका जिलाधिकारी महोदय का चश्मा, इस घटना के बाद आसपास के लोगों का कहना है कि जब मंदिर परिसर में और जिले में जिलाधिकारी बंदरों के आतंक से सुरक्षित नहीं है तो ऐसे में आम पब्लिक को रोज इन बंदरों से होने वाली परेशानियों से कब तक दो-चार होना पड़ेगा