लापरवाही माफ नहीं होगी : DM उन्नाव, विशेष संचारी रोग नियंत्रण / दस्तक अभियान का शुभारंभ:

Rajan kashyap

Unnao,विधायक सदर पंकज गुप्ता एवं जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने आज नगर पालिका उन्नाव में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का फागिंग व छिड़काव टीम को झण्डी दिखा कर अभियान का शुभारंभ किया, इस अवसर पर दस्तक अभियान के अंतर्गत लोगों को साफ-सफाई, स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया। अभियान के शुभारंभ अवसर पर सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पूरी निष्ठा, लगन के साथ जनपद को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 02 अप्रैल से 30 अप्रैल तक तथा दस्तक अभियान 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक जनपद में गंभीरता के साथ संचालित करें। अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायती राज/ग्राम्य विकास, सूचना विभाग, पशुपालन विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, कृषि एवं सिंचाई, उद्यान एवं समन्वित रूप से कार्यवाही संपादित कराएंगे। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके द्वारा अपने विभाग से संबंधित गतिविधियों को कार्य योजना के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। इस महत्वपूर्ण जनहित कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री के द्वारा प्रतिदिन अपने क्षेत्र में घरों का भ्रमण करेंगी तथा बुखार के रोगियों की सूची, इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची तथा कुपोषित बच्चों की सूची तैयार कर एन0एन0एम0 के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय पर प्रस्तुत करेंगी।


जिलाधिकारी ने संचारी रोग अभियान के तहत साफ सफाई, स्वच्छता, एंटी लारवा छिड़काव, फागिंग, नाला नालियों की सफाई, तालाबों/पोखरों के पास की झाड़ियों की सफाई, सूअर बाड़ो की सफाई तथा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव का कार्य शत प्रतिशत सुनिश्चित कराये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि अभियान को संपादित कराने हेतु 285 ए0एन0एम0, 2665 आशा कार्यकत्री, 2736 आंगनबाड़ी कार्यकत्री को लगाया गया है। जनपद के 1040 ग्राम पंचायतों सहित 1686 राजस्व ग्रामों में संचारी रोग की रोकथाम संबंधी गतिविधियां साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने, शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष ध्यान देते हुए सभी सहयोगी विभागों द्वारा व्यवहार परिवर्तन व प्रचार प्रसार कराएंगे।