अल्मोड़ा, प्रधानमंत्री स्वनिधि आत्मनिर्भर योजना के तहत लाभान्वित पंजीकृत व्यवसायियों को नेट बैंकिंग से जोड़ने के लिए आज अल्मोड़ा में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में नगर पालिका, बैंक अधिकारी और संचार कंपनियों के पदाधिकारियों ने लघु, फड़ व्यवसायियों को दुकान में क्यू आर कोड तथा नेट बैंकिंग से जोड़ने के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर नगर पालिका अल्मोड़ा के शहरी प्रबंधन अधिकारी मनोज कर्नाटक ने बताया कि योजना के तहत नगर पालिका में 136 फड़ व्यवसाई पंजीकृत हैं। इन्हें डिजिटल और नेट बैंकिंग से जोड़ने की कवायद की जा रही है।