Main Slideन्यूज़ निबंध

नयी शिक्षा नीति क्रांतिकारी परिवर्तन :CM धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इण्डियन पब्लिक स्कूल, झाझरा में विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित शैक्षिक चिंतन शिविर में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा विभाग की मार्गदर्शिका एवं बाल वाटिका, निपुण भारत व सामान्य ज्ञान एक पहल पुस्तक का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने की चुनौती एवं गुणात्मक शिक्षा के उपायों पर इस शिविर में गहनता से मंथन किया जाए। शिक्षा विभाग के इस चिंतन शिविर में जो चिंतन होगा, उसके आने वाले समय में सुखद परिणाम आयेंगे। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में शिक्षा के क्षेत्र में नई शिक्षा नीति एक क्रान्तिकारी परिवर्तन है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का लक्ष्य विद्यालयी शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हुए श्रेष्ठ मानव का निर्माण करना है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, विधायक सहदेव पुंडीर, पूर्व राज्यसभा सांसद आर.के सिन्हा, सचिव शिक्षा रविनाथ रमन, महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी सहित अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button