Main Slideन्यूज़ निबंध

धामी सरकार का एक साल- जनता का हित सर्वोपरि- सीएम धामी

देहरादून, उत्तराखंड की धामी सरकार ने आज अपने 1 साल पूरे कर लिए हैं, गौरतलब हो कि उत्तराखंड सरकार के प्रति पूरे देश की राजनीतिक निगाहें टिकी रहती है ऐसे में राज्य के लिए किसी भी सरकार का 1 साल पूरा करते हुए उसका आकलन करना जरूरी हो जाता है क्योंकि राज्य के विधान सभा चुनाव में मुख्यमंत्री धामी पहली बार चुनाव हार गए थे लेकिन उसके बाद भी जनता और बीजेपी आलाकमान का भरोसा जीतते हुए ना सिर्फ मुख्यमंत्री बने बल्कि मुख्यमंत्री बनने के बाद अपना चुनाव भी जीत कर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर अपना दावा मजबूत करते हुए दिखे जिसकी परणीत में यह कहा जा सकता है की उत्तराखंड की धामी सरकार ने अपने 1 साल पूरे कर लिए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मालदेवता, देहरादून में राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित बहुउद्देशीय शिविर एवं जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जन भावनाओं का सम्मान तथा जनता का हित हमारे लिए सर्वोपरि है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रायपुर विधानसभा क्षेत्र के सुनियोजित विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार अंत्योदय की भावना से गरीबों का जीवन आसान बनाने हेतु गुड गवर्नेंस के साथ कार्य कर रही है।उन्होंने कहा कि इस एक साल में देवभूमि उत्तराखण्ड की आन, बान और शान बढ़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य ने प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। हमारी ये प्रगति, उन्नति और विकास की यात्रा आगे भी अनवरत जारी रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। इसके लिए हम दिन रात कार्य कर रहे हैं। हमारे लिए राज्य की जनता सर्वोपरि है, और हमारा हर एक फैसला जन भावनाओं के आधार पर लिया जाता है। इस दौरान विधायक उमेश शर्मा काऊ, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका, विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button