Main Slideन्यूज़ निबंध

पिंडारी ग्लेशियर ट्रैक ऑफ द ईयर घोषित,लोगों में खुशी

बागेश्वर जिले में विश्व प्रसिद्ध ट्रैकिंग रूट पिंडारी ग्लेशियर को राज्य सरकार ने इस साल ट्रैक ऑफ द ईयर घोषित कर दिया है। ट्रैकिंग रूट घोषित करने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगो ने खुशी जताई है। पर्यटन रोजगार से जुड़े लोगों का कहना है कि अब बागेश्वर जिले के ट्रैकिंग पर आने वालों को इसका भरपूर फायदा मिलेगा। पर्यटन अधिकारी कीर्ती आर्या का कहना है कि पिंडारी को ट्रैक ऑफ द ईयर घोषित करने के बाद कई गांवों के गाइड, पोर्टर, होम स्टे, हट संचालकों को फायदा मिलेगा।

Related Articles

Back to top button