मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने को लेकर अहम बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सरकार का संकल्प है और हम तेजी से अपने इस ध्येय की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि कानून का प्रारूप तैयार करने के लिए बनाई गई कमेटी सभी हितधारकों से संवाद स्थापित कर रही है और जल्द ही इस प्रारूप को सार्वजानिक किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार देवभूमि में सांस्कृतिक संरक्षण और सामाजिक समानता के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस विषय पर किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा।