Main Slideन्यूज़ निबंध

लूलू मॉल फंटूरा लिटिल स्टार मे संकल्प मिश्रा ने जीता एक लाख रुपए

अपने एक वर्ष पूरे होने पर लूलू माल ने,लूलू मॉल फंटूरा लिटिल स्टार समापन समारोह का आयोजन किया जिसमें भाग लेने वाले फाइनलिस्ट ने मजूद लोगो का अपने हुनर और प्रस्तुति से खूब मनोरंजन किया ,लूलू माल फंटूरा लिटिल स्टार के फाइनल मे कुल 12 बच्चे पहुचे जिसमे फाइनल में संकल्प मिश्रा ने प्रथम स्थान हासिल किया ,जिसे 1 लाख रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई,व दूसरा पुरस्कार 25 हजार रुपए का आरहम मुअज्जिज ने जीता और तीसरे स्थान पर जाह्नवी पांडे रही जीने 10 हजार की राशि पुरस्कर के रूप मे प्रदान की गई
इस समारोह का आयोजन मारुति नेक्सा के सहयोग से किया गया समापन समारोह मे अतिथि के रूप भातखंडे विश्विद्यालय की कुलपति प्रोफेसर माधवी सिंह मौजूद रही इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि हमे कलाकारों पर गर्व है यार बच्चों ने अपनी प्रतिभा से हमारे दिलों पर छाप छोड़ी हैइस अवसर पर मारुती नेक्सा के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अतुल कुमार सिंह और लुलु मॉल से, जयकुमार गंगाधरन- क्षेत्रीय निदेशक, बीजू सुगाथन- क्षेत्रीय प्रबंधक, मणिकंदन- फंटुरा मैनेजर, सेबटेन हुसैन- पीआर मैनेजर आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button