Main Slideन्यूज़ निबंध

शिवपाल का इशारा एनडीए को जाएगा वोट हमारा

इटावा,प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिए हैं, इटावा में शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारों से कहा कि “राष्ट्रपति चुनाव में जो दल मुझसे वोट मांगेगा मेरी पार्टी उसी को राष्ट्रपति चुनाव में वोट करेगी “जाहिर सी बात है कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एनडीए और विपक्षी दलों में वोटो को लेकर को लेकर इस वक्त बयानबाजी तेज हो गई है भारतीय जनता पार्टी ने द्रोपदी मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं दूसरी ओर पूर्व वित्त मंत्री और टीएमसी के नेता यशवंत सिन्हा को विपक्ष ने उम्मीदवार बनाया है ताजा घटनाक्रम के अनुसार द्रोपति मुर्मू का राष्ट्रपति चुने जाना करीब करीब तय है, एक अन्य प्रश्न के उत्तर में शिवपाल यादव ने स्पष्ट किया है कि” 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी चुनिंदा सीटों पर अपने मजबूत उम्मीदवार उतारेगी, और लोकसभा चुनाव पूरे दमखम से लड़ेगी वैसे भी शिवपाल यादव का रुख या झुकाव एनडीए की प्रत्याशी द्रोपदी मुर्मू की ओर है ,

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का रुख विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा की ओर है, लोकसभा उपचुनाव में भी शिवपाल यादव का दृष्टिकोण और झुकाव अप्रत्यक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी की ओर था ,उसी तरह का दृष्टिकोण और इरादा शिवपाल यादव का राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी है, द्रोपदी मुर्मू के चुनाव जीतने के साथ ही मनोवैज्ञानिक रूप से शिवपाल यादव अखिलेश यादव पर मानसिक विजय प्राप्त कर लेंगे, और समाजवादी पार्टी को एक और राजनीतिक झटका देने में शिवपाल यादव राष्ट्रपति चुनाव के ही बहाने कामयाब होते दिख रहे हैं!

Related Articles

Back to top button