Main Slideन्यूज़ निबंध

स्विगी जोमैटों डिलीवरी कीआड़ में स्मैक तस्कर गिरफ्तार

देहरादून पुलिस को मिली बड़ी सफलता, स्विगी व जोमैटो डिलीवरी बॉय की आड़ में स्मैक तस्करी करने वाले गिरोह का क्लेमनटाउन पुलिस ने किया खुलासा, 03 शातिर अभियुक्तो को किया गिरफ्तार, अभियुक्तगणो के कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक, स्मैक बेचकर कमाये गये 3,50,000/- रुपये नगद, चोरी का मोबाइल व स्मैक बेचकर प्राप्त धनराशी से खरीदी गयी ओल्टो कार व 04 मोटर साइकिल बरामद।

देहरादून,थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र अंतर्गत टर्नर रोड स्थित एक जिम से मोबाइल आईफोन 12 प्रो मैक्स (कीमत डेढ़ लाख रु0) चोरी होने के संबंध में थाना क्लेमेंटाउन पर चोरी का अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियोग के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज आरटीओ चेक पोस्ट के पास से दौराने चेकिंग तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से घटना में चोरी किया गया आईफोन 12 प्रो मैक्स, 70 ग्राम स्मैक (कीमत लगभग 07 लाख रु0 ), स्मेक बेचकर कमाए ₹ 3,50,000/- नगद, स्मैक बेचकर प्राप्त पैसों से खरीदी एक ऑल्टो कार व चार मोटरसाइकिल बरामद की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

सौरभ कुमार पुत्र जसवीर सिंह निवासी टीचर कॉलोनी, थाना देवबंद, जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश, उम्र 20 वर्ष,नीरज कुमार राणा पुत्र राजेश कुमार राणा निवासी गांधी कॉलोनी, थाना देवबंद जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 21 वर्ष।
3-विशाल कुमार राणा पुत्र राजेश कुमार राणा निवासी उपरोक्त, उम्र 22 वर्ष।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा ₹ 10000/- के पुरुस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Related Articles

Back to top button