Main Slideन्यूज़ निबंध

विधानसभा अध्यक्ष ने प्रेस रूम का किया निरीक्षण

विधान सभा के मा0 अध्यक्ष सतीश महाना जी द्वारा आज विधान सभा परिसर का निरीक्षण किया गया, जिसमें अध्यक्ष जी ने विधान सभा प्रेस-रूम पहुँचकर वहां की व्यवस्थाएं देखीं। साथ ही वहां उपस्थित पत्रकार बंधुओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जाना और टी0वी0 एवं कम्प्युटर आदि के लिए आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही विधान सभा स्थित प्रेस-रूम को आधुनिक बनाने के लिए प्रमुख सचिव विधान सभा प्रदीप कुमार दुबे को निर्देशित किया।

अध्यक्ष ने विधान भवन स्थित वी0आई0पी0 कैफेटेरिया व विधान भवन गैलरी का निरीक्षण करते हुए सदस्यों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों से प्राप्त शिकायतों पर गम्भीरता से विचार करते हुए खान-पान की वस्तुओं की गुणवता बढ़ाने हेतु प्रमुख सचिव विधान सभा को त्वरित कारवाई किये जाने के लिए कहा।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर ‘पंकज’ जी ने कहा कि उनके लम्बे पत्रकारिता जीवन में पहली बार किसी विधान सभा अध्यक्ष ने प्रेस-रूम का निरीक्षण किया है। इस दौरान सम्मानित पत्रकार दिनेश शर्मा, कलानिधि मिश्र, अविनाश शुक्ल, अशोक, एवं शाश्वत तिवारी, समेत अन्य पत्रकारगण उपस्थित रहे।

Read Also- विधानसभा अध्यक्ष ने प्रेस रूम का किया निरीक्षण

Related Articles

Back to top button