पौड़ी के इनडोर स्टेडियम में आज से राज्य स्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट शुरू हुआ। इस प्रतियोगिता में राज्य के आठ जिलों…देहरादून, नैनीताल, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, हरिद्वार, अल्मोड़ा और पौड़ी के 240 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें 120 बालक और 120 बालिकाएं शामिल हैं। माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी रामेन्द्र कुशवाह ने बताया कि सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में खेली जा रही ये तीन दिवसीय प्रतियोगिता है।