Main Slideन्यूज़ निबंध

टिहरी का नरभक्षी गुलदार मारा गया

टिहरी शामबाल गंगा रेंज में ग्रामीणों के लिए आतंक बने नरभक्षी गुलदार को आज सुबह वन विभाग के शिकारी ने ढेर कर दिया। इस नरभक्षी गुलदार ने 26 नवम्बर को मयकोट गांव के 12 साल के एक बच्चे को निवाला बना लिया था। इससे पहले भी गुलदार कई ग्रामीणों पर हमला कर चुका था। ग्रामीणों के आक्रोश के बाद वन विभाग ने गुलदार को नरभक्षी घोषित कर दिया था।

Related Articles

Back to top button