देहरादून, उत्तराखंड के शिक्षकों के लिए उम्मीद भरी खबर यह है कि प्रमोशन की मांग कर रहे शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के आश्वासन के बाद अपना धरना समाप्त कर लिया है। मालूम हो कि शिक्षक 24 जुलाई से शिक्षा निदेशालय में प्रमोशन की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे।
धरने के लिए संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने धन सिंह रावत से मुलाकात करी जिसमें शिक्षा मंत्री से बात किए जाने पर मांग पूरा करने का आश्वासन मिला है धन सिंह ने शिक्षकों को जल्द ही पदोन्नति दिए जाने की बात कही है जिससे शिक्षकों में उम्मीद जगी है आपको पता हो कि एलटी से प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन को लेकर कई शिक्षक 10 दिनों से लगातार शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे हुए थे जो कि प्रमोशन की मांग को लेकर आंदोलनरत थे लेकिन अब शिक्षा मंत्री से आश्वासन के बाद उन्होंने अपना धरना समाप्त कर लिया है।